ईरान-इजरायल युद्ध के बीच दोनों देशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने का संचालन जारी है। विशेष विमान के माध्यम से इजरायल से 224 भारतीय आज पालम एयरपोर्ट पहुंचे हैं। अब तक कुल 818 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। यह प्रयास देश विदेश में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा और जल्द वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार जारी है।