भारतीय नौसेना को विशाखापट्टनम में दो नए युद्धपोत, आईएनएस हिमगिरी और आईएनएस उदयगिरी मिले हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन दोनों युद्धपोतों को नौसेना के सुपुर्द किया है. ये दोनों युद्धपोत प्रोजेक्ट 17ए के तहत तैयार किए गए सेल्फ फ्रिगेट्स यानी युद्धपोत हैं. इन्हें गाइडेड मिसाइल युद्धपोत भी कहा जाता है क्योंकि ये ब्रह्मोस और बराक मिसाइलों से लैस हैं.