भारतीय गृह मंत्रालय के साइबर विंग I4C ने Android यूजर्स को लक्षित करने वाले Wingo ऐप नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की है. यह ऐप बिना यूजर्स की जानकारी के उनके मोबाइल का इस्तेमाल कर फर्जी और धोखाधड़ी वाले मैसेज भेज रहा था. इस गंभीर मामले को देखते हुए सरकार ने Wingo ऐप के कमांड एंड कंट्रोल सर्वर को पूरी तरह जियो ब्लॉक कर दिया है.