BSF Foils Infiltration Bid in Samba: कल रात पाकिस्तान ने जम्मू रीजन में ड्रोन और आतंकियों के जरिए घुसपैठ की दोहरी कोशिश की. बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में सात आतंकवादियों को मार गिराया, जो जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं और मशरूर बड़ा भाई लॉन्चपैड से भेजे गए थे. देखिँए वीडियो.