ईरान में अमेरिकी हमले और विरोध प्रदर्शनों के चलते विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से देश वापस लाने की योजना बना रहा है. इसके लिए आपातकालीन योजना तैयार की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान से निकाले जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था जल्द ही देश लौट सकता है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया है ताकि यह समझा जा सके कि कौन देश छोड़ना चाहता है.