लद्दाख में 15 हजार फुट की ऊंचाई पर भारतीय सेना जोरदार युद्धाभ्यास कर रही है. टैंक और तोपों के साथ दूसरे घातक हथियारों के साथ ये युद्धाभ्यास चल रहा है. लद्धाख में चीन और भारत की सेना आमने सामने है. गलवान जैसे टकराव हुए है और इसके बाद से भारत ने अपनी तैयारी बेहद पुख्ता की है.