पॉपुलर न्यूज के इस वीडियो में आज हम बात करेंगे भारत के पहले स्वदेशी एरक्राफ्ट कैरियर के बारे में. IAC विक्रांत ने शामिल होने से पहले उच्च समुद्र में जटिल युद्धाभ्यास के लिए रविवार को एक और परीक्षण शुरू किया. IAC विक्रांत भारत में बनने वाला सबसे बड़ा और सबसे जटिल युद्धपोत है. 40,000 टन वजनी इस युद्धपोत ने अगस्त में पांच दिन की पहली समुद्री यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया था और अक्टूबर में 10 दिन के परीक्षण को भी सफलतापूर्वक पूरा किया. आपको बता दें, IAC विक्रांत कुल 23,000 करोड़ की लागत से बना है. ऐसे ही और पॉपुलर न्यूज जानने के लिए देखें ये वीडियो.