कॉमर्स मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भारत टेक्सटाइल बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाएगा. अमेरिका ने लेबर इंटेंसिव क्षेत्रों में टैरिफ को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिसमें टेक्सटाइल इंडस्ट्री, जेम्स एंड ज्वेलरी और रेडीमेड कपड़े शामिल हैं. इन क्षेत्रों में टैरिफ बढ़ने से एक बहुत बड़ी आबादी पर असर होगा. इस स्थिति से निपटने के लिए भारत अब जापान, यूरोपियन यूनियन, दक्षिण कोरिया और यूके जैसे देशों पर ध्यान केंद्रित करेगा.