भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच 18 सालों बाद ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हुआ है. दिल्ली में इंडिया–EU बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समझौता ग्लोबल बिजनेस जगत के लिए एक साफ और सकारात्मक संदेश है. उन्होंने बताया कि भारत और यूरोप साझा मूल्यों और वैश्विक स्थिरता की प्राथमिकताओं पर आधारित साझेदारी को नई ऊंचाई दे रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में भारत–EU व्यापार दोगुना होकर 180 बिलियन यूरो तक पहुंच गया है. भारत में 6000 से अधिक यूरोपीय कंपनियां काम कर रही हैं, जबकि भारत की 1500 कंपनियां EU में मौजूद हैं. मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर EU नेताओं का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना और FTA का संपन्न होना, दोनों लोकतांत्रिक शक्तियों के बीच अभूतपूर्व संरेखण का प्रतीक है.