इंडिया एनर्जी वीक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच होने वाले व्यापार समझौते को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा. उन्होंने बताया कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है और देश ऊर्जा विकास और परिवहन के क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है. इस खास मौके पर गोवा में करीब सवा सौ देशों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं जो भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेंगे.