भारत और कनाडा के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है. कनाडा में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां के सांसद चंद्रा आर्या ने चिंता जाहिर की है. चंद्रा आर्या, जो खुद भी पन्नू की धमकियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों की धमकी और हिंसा की घटनाएं कनाडा में बढ़ रही हैं.