हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेवा शुरु हो गई है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस ट्रेन के मेन्यू से नॉन वेज खाना हटाए जाने पर सवाल उठाए. टीएमसी ने कहा कि बंगाल और असम के लोग नॉन-वेज खाना पसंद करते हैं, फिर भी इस ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी भोजन क्यों दिया जा रहा है. टीएमसी ने इसे विवादित बताया और कहा कि पहले वोट के मामले में राजनीति हुई अब खाने के चुनाव पर रोक लगाई जा रही है. इसके जवाब में रेलवे ने क्या कहा.