गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने की अपील की और कहा कि अगले वर्ष मार्च तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे. उन्होंने बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की. शाह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी का संदेश लेकर आए हैं और अगले साल देशभर के हर आदिवासी जिले के कलाकारों को बस्तर लाएंगे.