सावन का महीना शुरू हो गया है. इस बार सावन 29 दिन का है. सावन के पहले दिन से ही काशी, हरिद्वार, उज्जैन और प्रयागराज के मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिख रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर में पांच गेट बनाए गए हैं, जिनसे प्रवेश और निकास अलग-अलग रास्तों से हो रहा है ताकि भीड़ का सामना न हो और भगदड़ न मचे.