देश के नंबर-1 न्यूज चैनल 'आज तक' की तारीफ करते हुए अनंत अंबानी ने बताया कि वे और उनके घर का पूरा स्टाफ 'आज तक' ही देखता है. उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में उनके हिंदी टीचर रोजाना क्लास से पहले एक घंटा 'आज तक' देखने को कहते थे. फिर क्लास में हमें टिप्पणी देना होती थी.