जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के कारण नजारे बेहद मनोहारी और खूबसूरत बन रहे हैं. बहुत सारे पर्यटक स्थल की ओर रुख कर रहे हैं ताकि वह इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकें. इस दौरान कई रास्ते बंद हो गए हैं जिससे भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. श्रीनगर में सवेरे से ही बर्फबारी जारी है और इससे तापमान भी गिर गया है.