गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने के निर्देश दिए गए हैं. कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की गई है. लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.