गुजरात के भावनगर से एक घटना सामने आई है. जहां जेसर स्थित रानीगाम के पास कल रात तीन लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई. तेज बारिश के कारण नदीं में बहाव बढ़ा जिसके चलते एक इनोवा कार चैत्रंजी नदी में फंस गई थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया. और कार में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.