मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर मुख्य रूप से दो (5% और 18%) कर दिया है. जीवन रक्षक दवाओं और शिक्षा से संबंधित वस्तुओं जैसे कॉपी-पेंसिल पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, जबकि रोजमर्रा के खाने की चीजें, छोटी गाड़ियां, एसी, टीवी और कपड़े सस्ते हो गए हैं. इस राहत के साथ ही जीएसटी पर क्रेडिट लेने को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के पुराने पोस्ट का हवाला देते हुए इसे अपनी पुरानी मांग बता रही है.