शादी के दूसरे हफ्ते में सोनम अपने पति राजा को गुवाहाटी से इंदौर लौटाने के बजाय शिलांग ले गई. ईस्ट खासी हिल्स के नोंगरियाट गांव और फिर सोहना इलाके में रुकने के बाद, 23 मई 2025 को सोनम ने गाइड के तौर पर लाए गए तीन साथियों के साथ मिलकर राजा की पेड़ काटने वाली दाती से पहाड़ी पर हत्या कर दी और शव खाई में फेंक दिया.