ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है. दहेज के लिए जिंदा जलाकर मारी गई निक्की के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने निक्की के ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर में नामजद चारों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इससे पहले मिक्की के पति, सास और जेठ को गिरफ्तार किया गया था. अब ससुर की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में सभी चार नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं.