ग्रेटर नोएडा में निक्की की हत्या के सभी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपित पति का एनकाउंटर हुआ, फिर उसकी मां, बड़े भाई और ससुर गिरफ्तार हुए. निक्की के परिवार का आरोप है कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया, ₹36 लाख और मर्सिडीज कार की मांग की गई. परिवार के अनुसार, पति के अवैध संबंध भी थे. अब हत्या की असल वजह को लेकर जांच है.