निजामों के शहर में बीजेपी ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी है. लोकल चुनाव में आज गृहमंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी. उन्होंने पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर के दर्शन किए फिर चुनावी रथ पर सवार होकर सिकंदराबाद की सड़कों पर उतर गए. अमित शाह की रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश का माहौल देखने को मिला. अमित शाह का रोड शो सिकंदराबाद के सनत नगर शुरू हुआ. अमित शाह खुले चुनावी रथ पर सवार होकर निकले. सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. सनत नगर से खैरताबाद और जुबली हिल्स होते हुए बीजेपी दफ्तर पर ये रोड शो खत्म हुआ. रोड शो से पहले अमित शाह ने बीजेपी का भाग्य बदलने के लिए भाग्यलक्ष्मी मंदिर जाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया. शाह ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. देखिए खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.