दक्षिण भारत के ग्राउंड में BJP बड़ी इनिंग के प्लान के साथ उतरी. पहले होमवर्क किया, पॉलिटिक्स की पिच पर खूब प्रैक्टिस की और जब फाइनल खेला तो तेलंगाना की सियासत के सुपरस्टार को उसके ही मैदान में मात दे दी. 2016 में 99 सीट पर कब्जा जमाने वाली टीआरएस इस बार मुश्किल में हैं, जो नतीजे आये हैं उससे साफ है कि इस बार हैदराबाद की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली लोकल सरकार की चाबी टीआरएस को नहीं सौंपी है. इस चुनाव में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी क्या लूजर बन गई, स्कोरकार्ड देखकर आपको समझ में आएगा.