दिल्ली में आज कोहरा, सर्दी और धुएं का असर जारी है. दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की चादर छाई हुई है और हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है. सुबह के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का AQI तीन सौ तिरेसठ से ऊपर है, जो गंभीर प्रदूषण दर्शाता है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. दिल्ली में इस मौसम का पहला कोल्ड डे भी दर्ज हुआ है, जिसमें न्यूनतम तापमान 6.7 के आसपास रहा.