देश के कई हिस्सों में बाढ़ और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग बेघर हुए, रास्ते टूटे और गांवों का संपर्क खत्म हो गया. कई इलाकों में जलभराव है, नदी-नाले उफान पर हैं. "सड़कें दरिया बन चुकी हैं और घरों में पानी का बसेरा है." उत्तर प्रदेश के महोबा में बारिश से दो लोगों की मौत हुई, कई गांवों का संपर्क टूटा. राजस्थान के अजमेर में पुष्कर सरोवर के 52 घाट पानी में डूब गए.