पंजाब में आई बाढ़ ने कई संस्थानों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिनमें स्कूल, कॉलेज और अस्पताल शामिल हैं. फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव गट्टी का प्राइमरी स्कूल अभी भी पानी में डूबा हुआ है, जहां डेढ़ फुट तक पानी मौजूद है. पंजाब सरकार ने 9 सितंबर से स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है, लेकिन ऐसे हालात में स्कूलों का खुलना मुश्किल है.