जहां पहले लंबी बारिश होती थी फिर शहरों की सड़कें डूबती थीं लेकिन अब कुछ घंटे में अचानक एक दिन या एक हफ्ते जितनी बारिश हो जाती है. शहर अचानक डूबा हुआ सा नजर आने लगता है. गाड़ियां डूबी हुई या बहती हुई दिखने लगती हैं. पहले हिमाचल में देखा गया, फिर गुजरात में अब आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ ही देर की बारिश के बाद पार्किंग तालाब बन गईं.