बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां 17 लाख से अधिक आबादी इसकी चपेट में है. गंगा, बागमती, गंडक, कोसी और महानंदा जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. पटना, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज और सिवान जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कटिहार में कई गांव पानी में समा गए हैं, घर, दुकान, अस्पताल और स्कूल सब डूबे हुए हैं.