वैश्विक मंडी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ने लगा है. पिछ्ले 2 हफ्तों में देश-विदेश की कई दिग्गज रिसर्च रेटिंग एजेंसियों ने भारत की विकास दर अनुमान को घटा दिया है. इस कड़ी में फिच रेटिंग्स ने भी चालू वित्त वर्ष 2022-23 का जीडीपी दर अनुमान घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है. जोकि पहले 7.8 प्रतिशत था. वहीं अगले वित्त वर्ष के लिए भी जीडीपी दर अनुमान में कटौती की है. देखें आज की पॉपुलर न्यूज.