सावन के पहले सोमवार पर देशभर के शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मौजूद है. दिल्ली में बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर महादेव को जल अर्पित कर रहे हैं.