सैन फ्रांसिस्को से नॉन स्टॉप उड़ान भरकर बैंगलुरु पहुंची देश की चार धाकड़ बेटियां, हवाई अड्डे पर फूल और मालाओं से इनका स्वागत किया गया. इस उड़ान पर जोया अग्रवाल के साथ कैप्टन तनमई पपागिरी, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी मन्हास थी. पत्रकारों से अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी पायलटों के चेहरे पर गर्व का भाव साफ झलक रहा था. देखें क्या कहा देश की इन बेटियों ने.