सिंधू बॉर्डर पर डटे किसानों को सरकार ने दिल्ली आने की इजाज़त दी लेकिन किसान सिंधू बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं. उन्होंने बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड आने से इनकार कर दिया है. सुबह से सिंधू सीमा पर भारी हिंसा की तस्वीरें आ रही है. आंसू गैस के गोले से ले केर पानी की बौछार तक की गई - इससे पहले. एक और जत्था हरियाणा के मुरथल से होते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर तक आने में कामयाब रहा. सुबह से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के कदम रोकने का पुलिस ने भी पूरा इंतजाम किया था.