भारतीय वायुसेना से मिग-21 विमानों के फेज आउट होने के बाद, उस कमी को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) नासिक में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1A का उत्पादन युद्धस्तर पर कर रहा है. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने विमानों की डिलीवरी में हो रही देरी पर कहा था, 'हम MK1A का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.