अलकायदा इंडिया सब कॉनटिनेंट की सरगना की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य भारत में धार्मिक आधार पर हिंसा फैलाना था. गिरफ्तार की गई सरगना सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में थी. इन संपर्कों की जांच चल रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पाकिस्तान से किस तरह की मदद मिल रही थी और भारत में किन लोगों के साथ संपर्क था.