मोदी सरकार (Modi Government) ने मंगलवार को संसद में विपक्ष के कड़े ऐतराज के बाद भी चुनाव सुधार (Election Laws Bill) से जुड़े हुए बिल को पास कर दिया. सरकार का दावा है कि वोटर ID (Voter ID) से आधार को जोड़कर फर्जी वोटरों की गड़बड़ी रोकी जा सकेगी. आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक करने को लेकर लोगों के मन में प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कई सारे सवाल हैं. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि क्या आधार लिंक करना कंप्लसरी होगा? अगर आप अपना आधार कार्ड वोटर आईडी से लिंक नहीं कराते हैं तो क्या होगा? ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब यहां देखिए.