आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रहा है. उनके घर पर भी रेड चल रही है. दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच ने आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जून में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामले में ईडी ने जुलाई में केस दर्ज किया था और आज 13 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी चल रही है.