भारत में वैक्सीन के संकट के बीच कल रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली डोज लग गई. हालांकि वैक्सीन की बाजार में उपलब्धता अगले हफ्ते ही होगी. भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली डोज लगवाने वाले हैं डॉक्टर दीपक सापरा जो स्पूतनिक वी के इंडियन पार्टनर डॉ रेड्डीज लैब के बड़े अधिकारी हैं. देखें डॉ सापरा ने क्या कहा.