नॉर्दन रेलवे सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं में हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी है. उनके अनुसार, दिल्ली आने वाली लगभग 50 ट्रेनों में देरी हो रही है क्योंकि कम विजिबिलिटी के कारण संचालन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ऐसी देरी आवश्यक होती है ताकि यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.