एक ओर जहां दिल्लीवासी जल संकट का सामना कर रहे है, वहीं पानी की कालाबाजारी से भी ये संकट बढ़ रहा है. जल बोर्ड कॉलोनियों-मोहल्लो में पानी भेजता है लेकिन ये टैंकर माफिया ऊंचे दाम पर इस पानी को बेच देते हैं. आजतक के स्टिंग में दिल्ली के 'पानी खोर' कैद हो गए. देखें ये वीडियो.