दिल्ली में 2020 में हुए दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में आज एक महत्वपूर्ण दिन है. कोर्ट फरवरी 2020 के दंगों की साजिश से जुड़े इस मामले के आठ आरोपियों की जमानत पर फैसला सुनाएगा. जिन आरोपियों की जमानत पर फैसला आना है, उनमें शरजील इमाम, अब्दुल खालिद, अतहर खान, मोहम्मद सलीम खान, सिफाउर रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद शामिल हैं.