दिल्ली एनसीआर में पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद, सवा किलो सोना, एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, चार कट्टे और कई कारतूस बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस की 40 टीमों ने दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की.