दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में हुए शक्तिशाली धमाके से राजधानी दहल गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह घटना सोमवार शाम को चांदनी चौक इलाके में हुई, जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई और इलाके में दहशत फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए, और एनएसजी सहित कई शीर्ष एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.