दिल्ली ब्लास्ट मामले में आत्मघाती हमलावर को कार उपलब्ध कराने वाले आरोपी और साजिशकर्ता आमिर को दिल्ली की अदालत ने 10 दिनों के लिए रिमांड भेजा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को लंबी पूछताछ के बाद आमिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. आरोपी की रिमांड मिलने के बाद जांच में और तेजी आने की संभावना है.