देश के दो महानगरों दिल्ली और मुंबई के हाईकोर्ट को आज धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे दोनों जगह हड़कंप मच गया. पहले दिल्ली हाईकोर्ट को ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने की बात कही गई थी. इसके बाद कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और दिल्ली पुलिस ने सघन जांच की. जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और इसे शरारतन भेजा गया ईमेल घोषित कर दिया गया.