दिल्ली बम धमाके में मारे गए आतंकी उमर के अलावा बाकी आतंकी सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में हैं. पूछताछ में बड़ी साजिशों का खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में हमास जैसा आतंकी मॉडल गढ़ रहे थे. जैश मोहम्मद का यह मॉडल गाजा के हमास संगठन से प्रभावित था और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी इसके समर्थन में थे. देश में आतंकवाद के नेटवर्क पर भी नए तथ्य सामने आए हैं जिनसे पता चलता है कि यह साजिश पाकिस्तान से जुड़ी थी और कई राज्यों में इससे हमले की योजना बन रही थी.