दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया, जिससे उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. अधिकारियों के अनुसार, 'एटीसी के सॉफ्टवेयर में दिक्कत की वजह से उसे मैन्युअली ऑपरेट किया जा रहा है, जिससे देरी हो रही है'. इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण सैकड़ों उड़ानें या तो देरी से चल रही हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है, जिससे पूरे उत्तर भारत में हवाई यातायात पर असर पड़ा है.