AQI: एयर पॉल्युशन, देश के सामने हर साल आने वाला एक बड़ा संकट. जिससे निजाद पाने की कोशिश देश हर साल कर रहा है. लेकिन हालात हर साल बद से बदतर होते जा रहे हैं. अब दिवाली के बितने के बाद कई शहरों की हवा काफी जहरीली हो गई है. ऐसे में आपके आस-पास की हवा आपके लिए कितनी सेफ है और कितनी खतरनाक है, इसका पता आप कैसे लगाएंगे? AQI या एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करने के लिए आप कई ऐप्स या वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. यहां पर आपको एयर क्वालिटी इंडेक्स और उसे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से चेक करने का तरीका बता रहे हैं. देखें ये वीडियो.