संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है. आज दोनों सदनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 मार्च को अनजाने में मिसाइल छोड़े जाने को लेकर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुई. मिसाइल की रिलीज़ से संबंधित है. मिसाइल यूनिट के रुटीन मेंटिनेंस और इंस्ट्रकशन के दौरान शाम करीब 7 बजे एक मिसाइल रिलीज़ हो गई. जो पाकिस्तान के क्षेत्र में जाकर गिरी. यह घटना खेद जनक है लेकिन ये राहत की बात है कि इस घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. देखें ये वीडियो.
In the parliamentary budget session, on Tuesday, Defense Minister Rajnath Singh made a statement in both houses regarding the unintentional missile launch on 9 March. Rajnath Singh said that this incident happened unintentionally during the construction. Watch this video.