पूर्व आर्मी कमांडर जनरल राज शुक्ला की नई किताब 'सिविल-मिलिट्री फ्यूजन' पर बहस तेज हो गई है, जिसके विमोचन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने कहा, 'जहां पर धर्म के प्रति लोगों की इतनी गहरी निष्ठा हो, ऐसे देश में सिर्फ मिलिटराइजेशन के डर के कारण सिविल और मिलिट्री को अलग अलग रखा गया हो, इस बात से मैं उतना सहमत नहीं हो पाता हूं.'